भारतीय फिल्म जगत में कई सारी टैलेंटेड अभिनेत्रियां है, लेकिन बॉलीवुड क्वीन 'कंगना रनौत' जैसा कोई नही है। अपनी फिल्मों को सुपरहिट बनाने के लिए आज कंगना को किसी हीरो की जरूरत नही पड़ती है। अभिनेत्री होने के अलावा यह एक फिल्म निर्देशक है और भारत की सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाती है। लेकिन एक आम लड़की से बॉलीवुड की क्वीन बनने का इनका सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है।
32 वर्षीय कंगना रनौत का जन्म भांबला, हिमांचल प्रदेश में हुआ था। राजपूत घरानें से तालुक रखने वाली कंगना के पिता अमरदीप रनौत एक व्यापारी और माता आशा रनौत एक स्कूल टीचर थी। इस मिडलक्लास फैमिली के ख्वाहिशें भी बहुत छोटी-छोटी थी।
घर से बाहर निकाल दिया गया थाI
परिवार में बिजनेसमैन, टीचर और IPS ऑफिसर जैसे लोग होने की वजह से कंगना के पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन इन सभी से अलग होकर कंगना कुछ अलग और बड़ा करना चाहती थी और शुरू से मॉडलिंग का शौक रखती थी। इस बात की भनक जब परिवार को हुई, तो उन्होनें कंगना को समझाया लेकिन हमेशा से बेखोफ और बेबाक रहने वाली कंगना ने अपने परिवार का सामना किया। फलस्वरूप पिता ने कंगना को घर से बाहर निकाल दिया।
मात्र 1500 रुपये लेकर मुंबई पहुची थी
घर से बाहर निकाले जाने के बाद महज 16 साल की उम्र में कंगना अपनी खाली जेबों के साथ सीधे दिल्ली आ गई। वहीं अपने शुरुआती कैरियर में कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट पूरे करने के बाद इन्होंने दिल्ली के एक छोटे से थिएटर में प्रवेश किया। यहां इनकी एक्टिंग कौशल को देखकर लोगो ने इनकी बहुत तारीफे की और कंगना ने मुंबई जाने और एक्टिंग में कैरियर के बनाने का फैसला लिया। फिर मात्र 1500 रुपये के साथ यह सीधे मुंबई पहुंच गई।
आज है भारत की सबसे महंगी अभिनेत्री
मुंबई के शरुआती समय मे कई-कई दिनों तक इन्होंने ब्रेड और आचार खाकर अपने दिन गुजारे। इस दौरान पिता ने इनकी मदद करने की कोशिश की लेकिन कंगना ने मदद से इनकार कर दिया। काफी लंबे समय के बाद एक कॉफी शॉप में निर्देशक अनुराग बासु की नजर कंगना पर पड़ी और उन्होंने अपनी फिल्म 'गैंगस्टर' के लिए कंगना को साइन कर लिया। अपनी शानदार एक्टिंग के कारण कंगना ने अपनी पहली फिल्म से अवार्ड हासिल किया। इसके बाद से लेकर अब तक इन्होंने क्वीन, तेनु वेड्स मनु और मणिकर्णिका जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में की और भारत की सबसे महंगी अभिनेत्री बनी। आज यह एक फ़िल्म के लिए 15 से 18 करोड़ की फीस लेती है।