हमारे आस पास ही कुछ ऐसे पौधे पाए जाते हैं, जो हमारे लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं। इंसान उनकी पहचान नहीं कर पाता है और इसी लिये लाभ नहीं उठा पाता है। आज मैं आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहा हूँ।
जिसका उपयोग करने से भयंकर दांत दर्द कुछ पलों में ही बंद हो जाता है। उस पौधे का नाम सुदर्शन है। आइये जानते हैं इसके कान और दांत दर्द के फायदों के बारे में।
सुदर्शन की दो पत्तियों को काट लें और इसके बात उन्हें तबा या कंडे की आग में हल्का गरम कर लें। इसके बाद इसे रोगी के कान में निचोड़ दें। इसका अर्क पहुंचते ही कान का दर्द छूमंतर हो जाएगा। इतना ही नहीं इसका नियमित इसी तरह उपयोग करने से कान का बहना और मामाद आना भी खत्म हो जाता है।
दांत दर्द के लिए
सुदर्शन की एक पत्ती को गर्म कर जिस तरह का दांत दर्द कर रहा है। उस तरफ के कान में डालें। इसके बाद पत्ती को पीस कर दांत के नीचे दबा लें। इससे दांत दर्द में तुरंत लाभ मिलता है।