Third party image reference
चेहरे की खूबसूरती के साथ लोगो को अपनी ओर आकर्षित करने के लिये अच्छी महक वाले परफ्यूम का इस्तेमाल करते है। परफ्यूम की अच्छी महक हर किसी का मन मोह लेती है। परफ्यूम की खुश्बू ज्यादा दिन तक बनी रहे इसके लिये लोग इसका इस्तेमाल ज्यादातर कलाई, कान, गला, ऐसी जगहों पर लागाना ज्यादा पसंदं करते है।

Third party image reference
लेकिन क्‍या आप जानते है कि शरीर के कुछ हिस्‍सों ऐसे है जहां पर परफ्यूम लगाना आपके शरीर के लिये हो सकता है खतरनाक। अक्‍सर अच्छी फ्रेगरेंस के चक्‍कर में हम शरीर के किसी भी हिस्‍से पर परफ्यूम लगा लेते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते है कि शरीर के कई जगह पर परफ्यूम लगाने से भी ये आपके ल‍िए नुकसानदायक हो सकता है।

Third party image reference
परफ्यूम का उपयोग करने से हो सकते है ये नुकसान 
हाथ पर परफ्यूम लगाने के बाद उसे रगड़े नहीं
अक्‍सर लोग ऐसा करते हैं कि परफ्यूम लगाने के बाद उसे दूसरे हाथ से रगड़ते हैं और फिर उसकी खुशबू सूंघते हैं। पर ऐसा करने से कभी भी परफ्यूम की खुशबू बढ़ती नहीं है बल्कि वह घट जाती है। कलाई पर परफ्यूम लगाएं और उसे वैसे ही छोड़ दें। इससे खुशबू लंबे समय तक टिकी रहती है।
बालों में परफ्यूम लगाने से पहले ध्‍यान रखें
कुछ लोगों की आदत होती है कि वो परफ्यूम को बालों पर लगाते है। लेकिन ये आदत आपके बालों के ल‍िए खतरनाक साबित हो सकती है। क्‍योंकि परफ्यूम में एल्‍कोहल का इस्‍तेमाल भरपूर मात्रा में किया जाता है। इसके इस्‍तेमाल से बाल रूखे और बेजान होने लगते है।
कानों के पीछे
अक्‍सर महिलाएं कान के पीछे परफ्यूम लगाना ज्यादा पसंद करती है लेकिन कान के पीछे का भाग बहुत सेंसेटिव और ड्राय होता है। ऑयली जगहों पर परफ्यूम ज्‍यादा देर तक चलता है। परफ्यूम में मौजूद केमिकल और एल्‍कोहल त्वचा को और ज्‍यादा ड्राय बना देते है।
कपड़ों और जूलरी पर लगाने से बचें
अक्सर देखा गया है कि लड़कियां परफ्यूम कपड़ों के साथ जूलरी पहनने के बाद ही लगाती है पर क्या आप जानती है कि इस तरह से परफ्यूम का उपयोग करने से आपकी जूलरी व कपड़े दोनों खराब हो सकते है इतना ही नहीं इस प्रकार से परफ्यूम का इस्तेमाल करने से उसकी खुशबू ज्यादा समय तक नहीं बनी रहती है।
अंडरआर्म
कभी भी सीधे आपको अंडरआर्म में परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए। क्योकि इस जगह की स्किन काफी सेंसेटिव होती है। सीधे परफ्यूम का इस्तेमाल करने से घर्षण और जलन के कारण यहां की स्कीन काली पड़ सकती है। जिससे त्वचा संबंदी समस्याये पैदा होने लगती है।