पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल, 1978 को  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था। लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। वह दूसरी भारतीय महिला हैं, जिसने इस अवॉरड को जीता। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी मां जेनिफर भी ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा बन चुकी हैं। वह सन 1967 में मिस इंडिया फर्स्ट रनर अप रही थीं। आइए जानते हैं लारा दत्ता से फाइनल राउंड में क्या सवाल पूछा गया था और इसके लिए उन्हें कितने नंबर मिले थे...
rediff.com Special: Lara Dutta wins the Miss Universe title

लारा को मिस यूनिवर्स के इंटरव्यू राउंड में 9.99 मार्क्स मिले थे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था। इतना ही नहीं उनका इंटरव्यू अब तक का सबसे लंबा इंटरव्यू था। इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि- मान लीजिए अभी इस बात को लेकर प्रोटेस्ट चल रहा है कि आपको मिस यूनिवर्स का खिताब गलत मिल गया है, ऐसे में आप लोगों को कैसे इस बात का यकीन दिलाएंगी कि आप ही मिस यूनिवर्स हैं?


लारा ने इस सवाल के जवाब में कहा था- ''मुझे ऐसा लगता है कि मिस यूनिवर्स का ताज, यंग महिलाओं के लिए नए प्लेटफॉर्म तैयार करता है और रोजगार के माध्यम तलाशता है। इसके अलावा यह हमारी मनपसंद फील्ड में आगे बढ़ने में मदद करता हैं। उद्योग से लेकर सेना और राजनीति के क्षेत्र में यह हमें हमारी पसंद और हमारे सुझाव रखने का मौका देता है। हमें मजबूत और आजाद बनाता है, जैसे हम हैं। 

लारा दत्ता ने साल 2003 में बॉलीवुड में ‘अंदाज’ फिल्म से एंट्री की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार थे। उन्होंने मस्ती, नो एंट्री, फना, पार्टनर, बिल्लू, हाउसफुल और डॉन 2 जैसी फिल्मों में काम किया है।


पर्सनल लाइफ की बात करें तो लारा दत्ता ने इंडियन टेनिस प्लेयर महेश भूपति से साल 2011 में शादी की थी। महेश भूपति की ये दूसरी शादी है। महेश से पहले लारा 9 सालों तक केली दोर्जी के साथ रिलेशनशिप में थीं। इसके बाद वह कुछ समय के लिए डेरेक जेटर संग रिलेशनशिप में थीं।