इस समय पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है और ऐसे में सभी ने ज़िम्मेदारी के साथ सरकार का साथ देने की ठान ली है। अब स्थिति की नज़ाकत समझते हुए करण जौहर ने भी धर्मा प्रोडक्शन्स को अगली नोटिस तक के लिए बंद कर दिया है।
करण ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हम किसी की ज़िंदगी रिस्क पर डालते हुए काम नहीं कर सकते हैं इसलिए सारे प्रोडक्शन और एडमिनिस्ट्रेशन का काम बंद किया जा रहा है। गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और इसलिए लोगों को self isolation की सलाह दी जा रही है। धीरे धीरे लोग shutdown की तरफ बढ़ रहे हैं। सब कुछ बंद गौरतलब है कि धीरे धीरे पूरा देश शटडाउन की ओर बढ़ रहा है। कई देशों ने इस बीमारी पर काबू पाने के लिए यही रास्ता अपनाया है। फिलहाल 31 मार्च तक पूरा बॉलीवुड ठप हो चुका है। हो रहा है नुकसान माना जा रहा है कि फिल्मों की शूटिंग कैंसिल होने से बॉलीवुड को काफी भारी नुकसान होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये आंकड़ा कम से कम 800 से 1000 करोड़ के बीच होगा।