पिछले दिनों दूरदर्शन (Doordershan) ने अपने स्वर्णिम युग के कई सुपरहिट सीरियल जैसे 'रामायण' (Ramayan), 'महाभारत' (Mahabharat) को टीवी पर उतारा. दूरदर्शन की इस तरकीब ने कुछ ऐसा कमाल किया कि इन दिनों लॉकडाउन (Lockdown) में घर बैठे दर्शकों के बीच अब ये चैनल टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. अभी तक दूरदर्शन सिर्फ अपने ही पुराने शोज की वापसी कर रहा था लेकिन अब इस नेशनल चैनल की बढ़ी लोकप्रियता को देखते हुए, खबर है कि बच्चों का चैनल पोगो (Pogo Channel) दूरदर्शन के साथ हाथ मिलाने जा रहा है. पोगो का शो 'छोटा भीम' (Chota Bheem) जो बच्चों में काफी पॉपुलर था, अब दूरदर्शन पर भी नजर आएगा. यानी दूरदर्शन पर अब आप 'महाभारत' के भीम के साथ ही बच्चों के लिए छोटा भीम भी नजर आएगा
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार पोगो का शो 'छोटा भीम' 2008 में प्रसारित हुआ था. ये शो एक छोटे बच्चे की कहानी है जो एक गांव में रहता है और इसका नाम छोटा भीम है. पोगो चैनल का ये शो 3 मई यानी लॉकडाउन खत्म होने तक अब डीडी 1 पर हर दोपहर नजर आएगा.
लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही दूरदर्शन ने अपने पुराने शोज की वापसी का ऐलान कर दिया था. इस समय टीवी पर प्रसारित हो रहा 'रामायण' दूरदर्शन का सबसे पॉपुलर शो है. इसके अलावा 'महाभारत', 'चाणक्य', 'देख भाई देख', 'शक्तिमान', 'बुनियाद' जैसे कई
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार पोगो का शो 'छोटा भीम' 2008 में प्रसारित हुआ था. ये शो एक छोटे बच्चे की कहानी है जो एक गांव में रहता है और इसका नाम छोटा भीम है. पोगो चैनल का ये शो 3 मई यानी लॉकडाउन खत्म होने तक अब डीडी 1 पर हर दोपहर नजर आएगा.
लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही दूरदर्शन ने अपने पुराने शोज की वापसी का ऐलान कर दिया था. इस समय टीवी पर प्रसारित हो रहा 'रामायण' दूरदर्शन का सबसे पॉपुलर शो है. इसके अलावा 'महाभारत', 'चाणक्य', 'देख भाई देख', 'शक्तिमान', 'बुनियाद' जैसे कई