कोरोना वायरस महामारी के चलते विश्व महामंदी की ओर देश बढ़ रहा है। वर्ल्ड इकनॉमी हो या भारत की अर्थव्यवस्था, सब चौपट सी होता नजर आ रही है। फिल्म इंडस्ट्री को पहले ही करोड़ों की चपत लग चुकी है। लेकिन तनाव की बात ये है कि अभी कुछ सामान्य होता नहीं नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना के प्रकोप को देखते हुए 14 अप्रैल तक का लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे में साफ है कि अप्रैल के बाद मई में भी कोरोना वायरस का असर बॉक्स ऑफिस पर पड़ने वाला है।
तमाम रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की 'राधे' और अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' अब ईद पर रिलीज नहीं हो पाएगी। इस खबर को सुन फैंस जरूर मायूस होंगे। रिपोर्ट्स का ऐसा कहना इसीलिए है क्योंकि कोरोना वायरस का असर कई महीनों तक देखने को मिलने वाला है। पहले इस वायरस से छुटकारा मिल जाए तो इन सबके बारे में सोचा जाएगा।
सलमान खान vs अक्षय कुमार
सलमान खान और अक्षय कुमार के बीच इस ईद बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला होने वाला था। ऐसे में लग रहा था कि फैंस को दो बड़ी फिल्में देखने को मिलेंगी। लेकिन रिपोर्ट्स का मानना है कि कोरोना के चलते दोनों की ही फिल्में नहीं रिलीज हो पाएगी।

राधे vs लक्ष्मी बम
सलमान खान की 'राधे' और अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' के बीच ईद पर क्लैश होने वाला था। इस ईद फैंस को दो बड़ी फिल्मों का इंतजार था लेकिन कोरोना के चलते लग रहा है कि फिल्म की रिलीज पोस्ट पोन हो सकती हैं।
शूटिंग ही रह गई अधूरी
दरअसल 'राधे' की शूटिंग आखिरी पड़ाव में थीं वहीं 'लक्ष्मी बम' का भी यही हाल है। दोनों की फिल्मों की शूटिंग रुक गई है। लॉकडाउन खुलने के बाद भी कई दिन का समय लग सकता है ऐसे में मई तक फिल्म पूरी तैयार हो पाए ये कहना मुश्किल है।
कई साल बाद होगा कि ईद पर सलमान नहीं
कई सालों से फैंस को हर ईद पर सलमान खान की फिल्म देखने को मिलती है। लेकिन इस बार कोरोना के चलते हालात काबू से बाहर है। ऐसे में हो सकता है कि फैंस को ईद बिना सलमान खान के ही माननी पड़ी।
अक्षय कुमार की तो सूर्यवंशी ही अटकी
अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' से पहले 'सूर्यवंशी' फिल्म रिलीज होनी थी। मार्च में सिनेमाघर बंद होने के चलते रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार ने फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट टाल दे थी। ऐसे में कब 'सूर्यवंशी' रिलीज होगी और कब 'लक्ष्मी बम'। कुछ कहा नहीं सकता है।