दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई लोग हैं जो कि, बच्चों को भी अडॉप्ट करते हैं ताकि उन बच्चों को एक अच्छी जिंदगी मिल सके और, आज हम आपको ऐसे नीतू के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बच्चों को एडिट करके एक अच्छी जिंदगी अब उनको प्रदान की है तो, अगर आप भी सेलिब्रिटी से जुड़ी खबरें देखना पसंद करते हैं तो, इस चैनल को आज ही फॉलो कर लीजिए और, किस चैनल पर रोजाना ऐसे ही मजेदार खबरें पोस्ट होती रहती है तो चलिए शुरू करते हैं।
1. सलीम खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज सलीम खान का परिवार जाना माना परिवार बन चुका है। अर्पिता खान सलीम खान को रोड पर मिली थी और उन्होंने उसी वक्त अर्पिता को गोद ले लिया।
2. सुष्मिता सेन
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अभी तक 43 वर्ष की उम्र में भी शादी नहीं की है। है लेकिन उन्होंने उस वक्त नेक काम किया जब अलिसाह सेन और रिनी सेन दो गरीब लड़कियों को सुष्मिता ने गोद ले लिया।