बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिनका आगे चलकर करियर एकदम डगमगा गया। लगातार फ्लॉप फिल्मों की वजह से यह सितारे फिल्मी दुनिया से दूर हो गए। किसी ने बिजनेस चुना तो कोई अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहा है। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं जो फिल्मी दुनिया से दूर होकर भी लग्जरी लाइफस्टाइल जीती है।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री प्रीति जिंटा की जो आज बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म भैयाजी सुपरहिट थी जिसमें वह सनी देओल के साथ नजर आईं थी। प्रीति को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। इस फिल्म के बाद प्रीति के करियर पर एक बार फिर ग्रहण लग गया।
34 बच्चों की मां कहलाती है
अरे चौंकिए मत जनाब। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने ऋषिकेश के अनाथाश्रम की 34 बच्चियों को साल 2009 में गोद लिया था। इन बच्चियों के पालन पोषण की जिम्मेदारी प्रीति जिंटा ने ही ले रखी है। वह ऋषिकेश की इन 34 बच्चियों की मां कहलाती हैं।
जब ठुकरा दी 600 करोड़ की प्रॉपर्टी
फिल्म निर्माता स्वर्गीय कमाल अमरोही के पुत्र और कमलिस्तान स्टूडियो के मालिक शानदार अमरोही अभिनेत्री प्रीति जिंटा को अपनी दत्तक पुत्री मानते थे। साल 2010 में उन्होंने प्रीति जिंटा को गोद लेने की घोषणा की थी और वह अपनी 600 करोड़ की संपत्ति प्रीति जिंटा के नाम करना चाहते थे। लेकिन प्रीति ने किन्ही कारणों की वजह से 600 करोड़ रुपए की संपत्ति ठुकरा दी थी।
जीती है लग्जरी लाइफस्टाइल
फिल्म छोड़ने के बाद भी प्रीति जिंटा के पास पैसों की कमी नहीं है। उन्होंने 2008 में IPL की मोहाली फ़्रेंचाइज़ 500 करोड़ रुपये में ख़रीदी जिसका नाम उन्होंने किंग्स XI पंजाब रखा। 29 फरवरी 2016 को उन्होंने लॉस एंजेलिस में 10 साल छोटे प्रेमी जीन गुडइनफ के साथ शादी कर ली थी।