15 जून की रात को चीन की सेना ने ही पहले भारतीय कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबु पर हमला किया था, उसके बाद चीनी सेना का भारतीय सेना ने जो हश्र किया उसने चीनी सेना की असल औकात दुनिया के सामने रख दी.
दुनिया के सामने ये बात साबित हो गयी की चीनी सेना सिर्फ दिखाने के लिए है, लड़ने के लिए नहीं. चीन का वो हश्र हुआ है की वो अपने ही मारे गए सैनिको के आंकड़े तक को नहीं बता पा रहा. पर जैसे सच को कोई छिपा नहीं सकता वैसे ही चीनी सैनिको की लिस्ट भी सामने आ रही है जो भारतीय सेना के हाथों मारे गए.
जी, चीन से अबतक 56 सैनिको की लिस्ट सामने आई है,
न्यूजलाइन के मुताबिक ये लिस्ट चीनी सोशल मीडिया के जरिये सामने आई है, चीनी सोशल मीडिया में इन सैनिको के लिए मातम मनाया जा रहा है. खास बात ये है कि ये आंकड़ा भी पूरा नहीं है.

एक जानकारी के अनुसार तो चीन के 100 से ज्यादा सैनिक मारे गए है और इसी कारण किरकिरी होने के डर से चीन सैनिको के आंकड़े तक को नहीं बता रहा. लेकिन देर सवेर वो जानकारी और लिस्ट भी सामने आ ही जाएगी.