मेरे प्यारे दोस्तों उम्र एक ऐसी चीज है जो कभी नीचे नहीं आती बस बढ़ती चली जाती है. परंतु हम इंसानों को बूढ़ा होना बिल्कुल पसंद नहीं है. इसलिए हम बड़ी-बड़ी कंपनियों के महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के झांसे में आ जाते हैं. साफ बात यह है कि बुढ़ापा तो छुपाए नहीं छुपता, परंतु बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जो 62 साल की उम्र होने के बावजूद भी उन्हें बुढ़ापा नहीं छू रहा है. अगर आप भी जानना चाहते हैं उनके बारे में तो हमारे इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें.
तो आइए जानते हैं विस्तार से
दोस्तों हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं उनका नाम अनिल कपूर है. कई इवेंट्स पर अनिल की जवानी का मजाक भी उड़ाया जाता है. कहा जाता है कि अनिल की कोई रहस्यमई जड़ी बूटी मिल गई है, जिसके सेवन से वह बोले नहीं हो रहे हैं. उन्हें बुढ़ापा छू भी नहीं रहा है. परंतु उनके फिटनेस का असली राज उनका आलस्य दूर स्थित लाइफस्टाइल है.
हाल ही में करवा चौथ के मौके पर अनिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वह पूरी रफ्तार के साथ सुपरफास्ट दौड़ लगाते हुए दिखाई दिए हैं. अनिल ने अपनी फुर्ती को अपनी बीवी सुनीता कपूर को डेडिकेट करते हुए लिखा तुम्हारा प्यार प्रार्थना और व्रत रखना मुझे तेज भागने की शक्ति देती है और आज एवं हमेशा स्वस्थ रखते हैं.
सुनीता ने इस पोस्ट पर किस करने वाले इमोजी डालकर अनिल को प्यार दिया. बॉलीवुड के अन्य सितारे अनिल की दौड़ देखकर चौंक गए और उनकी तारीफ की प्रतिक्रियाएं दी फिल्मों की बात करें तो अनिल की लास्ट रिलीज टोटल धमाल ने बॉक्स ऑफिस पर डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा कमाई कर डाली. अनिल की अगली फिल्म पागलपंती 22 नवंबर को रिलीज होगी.