नमस्कार दोस्तों, आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है । हर किसी की चाहत होती है कि वह शारीरिक रूप से फिट रहे और स्वस्थ रहें । लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनके शरीर का वजन नहीं बढ़ पाता है और उनका शरीर दुबला में कमजोर रह जाता है । यूं तो वजन है बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन इनमें से जो प्रमुख कारण है वह है पेट में कीड़ों का होना ।
अगर किसी व्यक्ति के पेट में कीड़े उपस्थित हैं तो उसका वजन बढ़ने में बहुत मुश्किल होती है । आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बता रहे हैं जो पेट के कीड़ों को पूरी तरह नष्ट कर देगा जिससे शरीर में खाया पिया लगने लग जाएगा और शरीर कुछ ही दिनों में दुरुस्त हो जाएगा । हम जो भी खाते पीते हैं उस से पेट के कीड़े शरीर को नहीं लगने देते हैं जिससे हमारा वजन नहीं बढ़ पाता है और हम शरीर से कमजोर रह जाते हैं ।
पेट के कीड़ों को खत्म करने का सबसे आसान तरीका है सुबह उठ कर खाली पेट एक गिलास लस्सी में एक छोटा चम्मच काला पीसा हुआ नमक मिलाकर पी लें । यह नुस्खा 7 से 15 दिन तक आजमाना चाहिए । इससे शरीर में उपस्थित पेट के कीड़े मर जाते हैं और शरीर को खाया पिया लगना शुरू हो जाएगा और धीरे-धीरे कुछ ही दिनों में शरीर का वजन दोगुनी तेजी से बढ़ने लग जाएगा । इसके साथ ही अगर हो सके तो एक टमाटर को काट कर उस पर नमक लगाकर खाएं, इससे पेट के कीड़ों से छुटकारा मिलता है ।