दोस्तों सब जानते है कि चिल्लर, खुदरा या कहें चेंज पैसे एक ही बात है। चिल्लर से सब परेशान है । कई लोग को देखकर इरिटेट हो जाते है लेकिन सोचिए उस वक्त क्या होगा जब किसी दुकानदार को लाखों रुपये का पेमेंट सिक्कों से ही किया गया हो ।
बता दे एक आदमी जब ट्रक लेकर बीएमडब्लू कार के शोरूम पहुंचा। तब वहां के कर्मचारी ट्रक में भरे हुए सिक्के देखकर हैरान रह गए। शोरूम के मैनेजर को उसने बताया कि वह कार खरीदना चाहता है। चिल्लर देख मेनेजर बेहद परेशान हो गया ।
और कार देने ने माना कर दिया लेकिन बाद में ग्रहाक के समझाने के बाद मेनेजर मान गया । चिल्लर इतने ज़्यादा थे की शोरूम मेनेजर को बैंक में फोन कर 11 कर्मचारियों को बुलाया पड़ा और 10 घंटे की मशक्कत के बाद 900 किलो के सिक्के गिने गए।
कार खरीदने वाला यह आदमी एक बस ड्राइवर था। हमेशा से ही इसका सपना लग्जरी कार खरीदने का था । यह काफी समय से सिक्के जमा कर रहा था और जमा करते-करते उसे खुद ही पता नहीं चला कब उसके पास 50 लाख से अधिक रुपये जमा हो गए।
ऐसे ही इंटरेस्टिंग आर्टिकल को सबसे पहले पढ़ने के लिए अभी हमें फॉलो करे