इन दिनों में कई बड़े बड़े सितारे है जिन लोगो को हमने खो दिया है चाहे वो ऋषि कपूर हो या फिर कोई और हो इरफ़ान आदि हो लेकिन हाल ही में एक और बड़े सितारे ने खुद से ही दुनिया को अलविदा कह दिया है जिस पर कोई भी भरोसा नही कर पा रहा है. बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी जान दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत अपने ब्रान्द्रा स्थित फ्लैट पर मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने फांसी लगाकर के अपनी जान दे दी.
सुशांत के फांसी लगाने के बाद में ये खबर हर तरफ फ़ैल गयी कि वो अपनी जान दे चुकी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी है और क्या कुछ हुआ है? इस मामले का पता लगाया जा रहा है. अभी तक जो भी इन्वेस्टिगेशन हुई है उसमे किसी को भी पता नही लग सका है कि आखिर पूरा मामला क्या है?
सुशांत ने ऐसा क्यों किया? गौर करने वाली बात ये है कि सुशांत की एक्स मेनेजर जिसका नाम दिशा है उसने भी तीन से चार दिन पहले अपनी जान दी थी जिस पर सुशांत दुखी थे और अब उनका अचानक से यूँ चले जाना काफी सारे सवाल खड़े कर देता है. हाँ हम ये जरुर कह सकते है कि ये कोई सामान्य बात नही है क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी लाइफ में जो मुकाम हासिल किया वो बाकियों के लिए सपना भर ही है.
पवित्र रिश्ता सीरियल से लोगो की नजर में आने के बाद उन्होंने काई पो छे फिल्म के जरिये डेब्यू किया और फिर सुशांत ने देखते ही देखते पीके और छिछोरे जैसी कई सुपर हिट फिल्मे कर डाली जो उन्होंने बहुत ही ज्यादा उंचाई देती थी. अब उन्होंने ऐसा क्यों किया ये बात तो अब तक राज ही है.