शास्त्रों की बात जाने और माने
मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा कंफर्टेबल बनी रहेगी, बुटीक, रेडीमेड गार्मैंट्स, फोटोग्राफी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा कंफर्टेबल बनी रहेगी, बुटीक, रेडीमेड गार्मैंट्स, फोटोग्राफी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, खुशदिल मूड के कारण आप को हर काम आसान दिखेगा, मन में सैर सफर की चाहत रहेगी, मान-यश की प्राप्ति।
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, खुशदिल मूड के कारण आप को हर काम आसान दिखेगा, मन में सैर सफर की चाहत रहेगी, मान-यश की प्राप्ति।
मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
खर्च जायज तथा फिजूल दोनों तरह के होंगे, लेन-देन के काम भी सावधानी के साथ करें, क्योंकि आपकी किसी पेमैंट के फंसने का डर।
खर्च जायज तथा फिजूल दोनों तरह के होंगे, लेन-देन के काम भी सावधानी के साथ करें, क्योंकि आपकी किसी पेमैंट के फंसने का डर।
कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
पर्यटन, अध्यापन, प्रिटिंग, पब्लिशिंग, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में अच्छा लाभ मिलेगा, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद।
पर्यटन, अध्यापन, प्रिटिंग, पब्लिशिंग, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में अच्छा लाभ मिलेगा, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद।
सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
अफसरों के साफ्ट तथा लचकीले रुख के कारण आपकी कोई सरकारी समस्या हल हो सकती है, विरोधी कमजोर, तेजहीन रहेंगे।
अफसरों के साफ्ट तथा लचकीले रुख के कारण आपकी कोई सरकारी समस्या हल हो सकती है, विरोधी कमजोर, तेजहीन रहेंगे।
कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
जरनल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर तरह से हावी, प्रभावी विजयी रखेगा, धार्मिक, सामाजिक कामों में ध्यान, अर्थ दशा सुखद।
जरनल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर तरह से हावी, प्रभावी विजयी रखेगा, धार्मिक, सामाजिक कामों में ध्यान, अर्थ दशा सुखद।
तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
सितारा पेट के लिए ठीक नहीं, मौसम का एक्सपोइयर भी किसी समय आपकी तबियत को अपसैट कर सकता है, मान-यश की प्राप्ति।
सितारा पेट के लिए ठीक नहीं, मौसम का एक्सपोइयर भी किसी समय आपकी तबियत को अपसैट कर सकता है, मान-यश की प्राप्ति।
वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, फैमिली रिलेशनशिप में मधुरता, तालमेल, सौहार्द बना रहेगा, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी।
व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, फैमिली रिलेशनशिप में मधुरता, तालमेल, सौहार्द बना रहेगा, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी।
धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
न तो दुश्मनों को कमजोर समझें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें, मगर जनरल हालात पहले की तरह ठीकठाक बने रहेंगे।
न तो दुश्मनों को कमजोर समझें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें, मगर जनरल हालात पहले की तरह ठीकठाक बने रहेंगे।
मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
शुभ कामों में ध्यान, यत्न करने पर कोई स्कीम कुछ आगे बढ़ सकती है, सफलता साथ देगी, इरादों में मजबूती, मनोबल बना रहेगा।
शुभ कामों में ध्यान, यत्न करने पर कोई स्कीम कुछ आगे बढ़ सकती है, सफलता साथ देगी, इरादों में मजबूती, मनोबल बना रहेगा।
कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
सितारा अदालती-जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ का अच्छा रिजल्ट देने वाला, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
सितारा अदालती-जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ का अच्छा रिजल्ट देने वाला, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
अपने किसी कामकाजी काम को निपटाने के लिए आपकी भागदौड़ सफल होगी, उत्साह, हिम्मत, जोश भी बना रहेगा, व्यस्तता भी अच्छा नतीजा देगी।
अपने किसी कामकाजी काम को निपटाने के लिए आपकी भागदौड़ सफल होगी, उत्साह, हिम्मत, जोश भी बना रहेगा, व्यस्तता भी अच्छा नतीजा देगी।