टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री सारा खान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी के चलते काफी ज़्यादा सुर्खियों में हैं| सोशल मीडिया द्वारा वो अपनी हर बात फैंस तक शेयर करती रहती है| बात दें की सारा रियल लाइफ में तलाकशुदा है| और अब वो अपने दूसरे पति की तलाश में जारी हैं|
सारा ने साल 2010 में बिग बॉस के घर में अभिनेता अली मर्चेंट के साथ शादी की थी, लेकिन दोनों की बीच की लड़ाई के चलते ये शादी एक साल भी नहीं चल पायी और 2011 में दोनों का तलाक हो गया| तलाक के बाद दोनों के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए|
शादी टूटने के बाद भी सारा का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ता नज़र आया था लेकिन इनकी दूसरी शादी किसी से नहीं हुई| अपने एक इंटरव्यू द्वारा उन्होंने खुद कुबूल किया था की अली की तलाक देना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी|