कथित तौर डॉ सीमा ने जिस महिला को उसके गर्व में पुत्री भ्रूण होने की बात बताई थी. उसने अब सोमवार रात को कोडरमा के डोमचांच रेफरल अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. डोमचांच के नावाडीह गांव की रहने वाली महिला सुप्रिया कुमारी को नॉर्मल डिलिवरी हुई है. भ्रूण जांच के इंजाम में गिरफ्तार डॉ सीमा के मामले में अब प्रशासन की कार्रवाई पर प्रश्न उठने लगे हैं.
loading…
दरअसल कथित तौर डॉ सीमा ने जिस महिला को उसके गर्व में पुत्री भ्रूण होने की बात बताई थी. उसने अब सोमवार रात को कोडरमा के डोमचांच हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया है. डोमचांच के नावाडीह गांव की रहने वाली महिला सुप्रिया कुमारी को नॉर्मल डिलिवरी हुई है. दूसरी ओर इस मामले में गिरफ्तार धन्वंतरी अल्ट्रासाउंड की संचालिका डॉ सीमा फिलहाल रिम्स में भर्ती हैं. वह एक माह से अधिक समय से न्यायिक हिरासत में हैं. अब आइएमए के डॉक्टरों ने इस मामले में प्रशासनिक कार्रवाई पर प्रश्न उठाया है.
क्या है पूरा मामला