बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद उनके फैंस ने काफी मिस कर रहे हैं. अपनी मौत के साथ ही सुशांत अपनी अनगिनत यादों और खूबसूरत पलों को पीछे छोड़ गए हैं. सुशांत की मौत पर किसी के लिए एक गहरे सदमे की तरह साबित हुई है. सभी के लिए इस बात पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है कि सुशांत ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. अब सुशांत के निधन के बाद उनके ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट में भी एक बदलाव देखने को मिला है.
इंस्टाग्राम सुशांत के प्रोफाइल पर अब 'रिमेंबरिंग' (Remembering) शब्द जोड़ दिया गया है. सुशांत के इंस्टाग्राम अकाउंट को अब उनकी यादगार वस्तु के रूप में सहेजते हुए इंस्टाग्राम ने यह कदम उठाया है.
गौरतलब है कि हाल ही में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने फेसबुक के जरिए इस बात की घोषणा की थी कि भाई की याद में उनके सभी यादगार चीजों को, उनकी कहावतों और साथ ही उनके लिखे गए लेख को एक वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा. यह वेबसाइट उन्हें समर्पित की जाएगी तथा फैंस यहां एक्टर द्वारा लिखी गई दिलचस्प बातों को पढ़ सकते हैं.
बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियों को उनके परिवार ने उनके होम टाउन पटना, बिहार में विसर्जित किया. इस दौरान सुशांत के पिता के साथ उनकी बहन वहां मौजूद थी.