जागरण संवादादाता, भदोही : रेलयात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों, खिलाड़ियों सहित अन्य कैटेगरी में यात्रा करने वालों को रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने तगड़ा झटका दिया है। रेलमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि आरक्षण व जनरल टिकट पर रियायत नहीं दी जाएगी। पूर्व में सुविधा पाने वाले वरिष्ठ नागरिकों में भारी निराशा है। जबकि जून के अंतिम सप्ताह में रेल विभाग ने एक जुलाई से सुविधा बहाल करने का निर्देश जारी किया था। लाभ उठाने के लिए वरिष्ठ नागरिक लगातार पूछताछ कर रहे। गुरुवार को एक विभागीय अधिकारी ने रेलमंत्री का ट्वीट दिखाते हुए स्पष्ट कर दिया कि अब यात्रा के दौरान कोई रियायत नहीं मिलने वाली है।
वरिष्ठ नागरिकों (पुरुषों ) को रेलयात्रा के दौरान 40 फीसद व महिलाओं को 50 फीसद छूट मिलती थी। यह व्यवस्था आरक्षण व जनरल दोनों टिकटों पर लागू थी। कोरोना काल में 25 मार्च 2020 को देश में सम्पूर्ण बंदी के दौरान रेलों का पहिया भी ठप हो गया था। स्थिति सामान्य होने के बाद रेलवे ने एक एक कर समस्त सुविधाएं बहाल कर दी हैं। यहां तक कि एक जुलाई से जनरल टिकट पर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा की सुविधा बहाल हो गई है। विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व में मिलने वाली सुविधा एक जुलाई से बहाल करने का निर्देश जारी किया था। जानकारी होने के बाद वरिष्ठ नागरिकों को काफी राहत मिली थी। गजिया निवासी वरिष्ठ नागरिक ज्ञानचंद्र गुप्ता का कहना है कि वे बराबर स्टेशन जाकर इसके बारे में पूछताछ कर रहे थे लेकिन हर बार यही बताया गया कि आदेश तो जरूर आया है लेकिन सिस्टम को अपडेट नहीं किया गया है। अब रेलमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से स्पष्ट कर दिया कि रेलवे रियायत देने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में सुविधा बहाल होने का इंतजार कर रहे लोगों को निराशा का सामना करना पड़ा है।