Rishabh Pant Century (1)

“उन्हें था गुमान हमारी उड़ान में कहाँ दम है, हमे था भरोसा आगे आसमान भी कम है. जनवरी 2021 में ब्रिसबेन के गाबा मैदान में जैसे ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से मिड ऑफ की ओर एक चौका निकला, तो टीवी स्क्रीन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर हिंदी कमेंटेटर विवेक राजदान के मुंह से ये शब्द निकले. ये शब्द भारतीय क्रिकेट की उस ऐतिहासिक जीत के साथ ही अमर हो गए. इसके बाद भी ऋषभ पंत के बल्ले से कुछ ऐसी पारियां निकलीं, जिन पर ये लाइन फिट बैठती हैं. ऐसी ही एक पारी मैनचेस्टर में रविवार 17 जुलाई को इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ निर्णायक वनडे मैच में देखने को मिली, जहां पंत ने कुछ-कुछ ब्रिसबेन टेस्ट के अंदाज में ही टीम को शानदार पारी खेलकर जीत दिलाई.

मैनचेस्टर की इस जीत में पंत ने न सिर्फ टीम को सफलता तक पहुंचाया, बल्कि खुद भी एक शानदार शतक (125 नाबाद) जमाया, जो उनके वनडे करियर का पहला ही शतक है. पंत की इस पारी की खास बात रही उनकी समझदारी भरी बैटिंग और हार्दिक पंड्या के साथ 133 रनों की जबरदस्त साझेदारी, जिसने भारत को 72 रन पर 4 विकेट की स्थिति से उबारकर जीत तक पहुंचाया.