Aaj Ka Panchang: आज शुक्रवार है. शुक्रवार का दिन धन, वैभव, समृद्धि और ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी की पूजा करने के लिए समर्पित होता है. आज के दिन माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. इससे माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
- जानें आज का शुभ मुहूर्त व राहुकाल
- मनोकामना की पूर्ति के लिए करें उपायनई दिल्लीः Daily Panchang: आज शुक्रवार है. शुक्रवार का दिन धन, वैभव, समृद्धि और ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी की पूजा करने के लिए समर्पित होता है. आज के दिन माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. इससे माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. आज शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी विधिवत पूजा करने से सुख और समृद्धि में बढ़ोतरी होती है.
आज का पंचांग
भाद्रपद - शुक्ल पक्ष - षष्ठी - शुक्रवार
नक्षत्र - विशाखा
महत्वपूर्ण योग - इंद्र योग
चन्द्रमा का तुला के उपरांत वृश्चिक राशि पर संचरण-आज का शुभ मुहूर्त- 12.01 बजे से 12.51 बजे तक
राहु काल- 10.53 बजे से 12.26 बजे तकत्योहार- सूर्य षष्टि, बलदाऊ छट, चंपा षष्टि
आज सूर्य षष्टि है और हिंदू धर्म में इस दिन सूर्य भगवान की पूजा की जाती है. सूर्य को वेदों में जगत की आत्मा कहा गया है. सूर्य से ही इस पृथ्वी पर जीवन है, यह आज एक सर्वमान्य सत्य है. सूर्यदेव की उपासना करके रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है. शारीरिक कष्टों से पीड़ित लोगों को रविवार को सूर्य को जल जरूर देना चाहिए और उपवास रखना चाहिए.ॐ उत्तप्तहेमरुचिरां रविचन्द्रवह्नि-
नेत्रां धनुश्शरयुताङ्कुशपाशशूलम् ।
रम्यैर्भुजैश्च दधतीं शिवशक्तिरूपा
कामेश्वरीं हृदि भजामि धृतेन्दुलेखाम् ।।गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए क्या करें?
एक मिट्टी के छोटे पात्र में गाय का कच्चा दूध और पान के साबूत पत्ते पर दो सफेद मिठाई रखकर देवी दुर्गा को अर्पित करते हुए अपनी मनोकामना का स्मरण करें.