मुंगेली के एक मोहल्ले में कबर बिज्जुओं की दहशत से परेशान लोग.

मुंगेली के एक मोहल्ले में कबर बिज्जुओं की दहशत से परेशान लोग.

मुंगेली के एक रिहायशी इलाके में 6-7 की संख्या में घूम रहा कबर बिज्जू के नाम से जाना जाने वाला यह जीव खतरनाक बताया जा रहा है. दरअसल, कबर बिज्जू कब्र को खोदकर लाश को खा जाता है. नवजात शिशुओं व छोटे बच्चों को भी यह निशाना बना लेता है. बिल्ली के आकार के दिखने वाले कबर बिज्जू को एशियन पाम सिवेट भी कहा जाता है.छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में दहशत फैली हुई है. कारण है एक ऐसे जीव जो इंसानों की कब्र खोदकर खा जाता है. यह नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों को भी अकेले में निशाना बनाता है. लोरमी नगर के रिहायशी इलाके में कबर बिज्जू दिखाई दे रहा है. कबर बिज्जू दिखने से न केवल बच्चों में डर है; बल्कि अभिभावक कभी भी अनहोनी हो जाने की आशंका से सहमे हुए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले केवल एक या दो ही कबर बिज्जू था, मगर अब इनकी संख्या बढ़कर 7 -8 हो गई है. ये खतरनाक जीव अब घरों व दुकानों में घुसने लगा है; जिसके कारण लोग बहुत परेशान हैं.