दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने कई फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि उन्होंने फिल्मों में कभी छोटो कपड़े नहीं पहने और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया कि ज्यादा पैसे मिलने के बाद भी उन्होंने ऐसा क्यों किया.
मुंबई- रामायण में (Ramayan) सीता (Sita) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारण के बाद से उनकी पुरानी यादें एक बार फिर से ताजा हो गई हैं. रामानंद सागर की रामायण सीता का किरदार निभाने के बाद दीपिका चिखलिया काफी मशहूर हो गई थीं. लोग उन्हें पूजने लगे थे वो जहां भी जाती सभी उन्हें मां सीता कहकर पुकारते थे. रामायण खत्म होने के बाद दीपिका को फिल्मों से कई काम मिलने लगा, लेकिन कई फिल्मों को करने से उन्होंने इसलिए मना कर दिया, क्योंकि मेकर्स उनके सामने ऐसी शर्त रख दिया करते थे कि उन्हें इंकार करना पड़ता था.
दीपिका चिखलिया ने कई फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि उन्होंने फिल्मों में कभी छोटो कपड़े नहीं पहने और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि रामायण के बाद मुझे कई फिल्मों से ऑफर मिलने लगे.
लेकिन ऑफर ऐसे आते थे कि आप स्वीमिंग कॉस्ट्यूम पहन लीजि. बॉडी रिवीलिंग कपड़े पहन लीजिए या फिर दम्यंती या पार्वती के किरदार मिलते थे. बस यही था उनके मन में कि इस इमेज को तोड़ दें और बिलकुन नई और मॉर्डन इमेज के साथ आएंलेकिन मैं जानती थी कि सीता का रोल करने के बाद मेरी एक छवि दर्शकों के मन में बन गई हैं. लोग मुझको भगवान समझते हैं, ऐसे में इस छवि को तोड़कर अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहती थी.