पाकिस्तान (Pakistan) के एक न्यूज चैनल ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) को हत्यारे के रूप में दिखाया है. जिसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पाकिस्तानी मीडिया ने कत्ल के आरोपी 'आमिर खान' की जगह दिखाया बॉलीवुड के आमिर खान का चेहरा, पढ़ें पूरा मामला
मुंबई : पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani Media) अपनी गलती की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में है और जमकर ट्रोल हो रहा है. अक्सर ही अपनी लापरवाही की वजह से सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तानी मीडिया ने इस बार बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर ऐसी गलती कर दी है कि सोशल मीडिया यूजर्स ने एक बार फिर पाकिस्तानी मीडिया को निशाने पर ले लिया है और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) के एक न्यूज चैनल ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) को हत्यारे के रूप में दिखाया है. जिसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

दरअसल, पाकिस्तान की एक कोर्ट ने हाल ही में 17 साल बाद राजनीतिक पार्टी मुहाजिर कौमी आंदोलन-हक्की (MQM) के आमिर खान नाम के नेता को डबल मर्डर केस में रिहा किया है. लेकिन खबर ब्रेक करते हुए एक चैनल ने मुहाजिर कौमी आंदोलन-हक्की (MQM) के आमिर खान की जगह बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की तस्वीर लगा दी. जिसके बाद इसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

अपनी इस गलती पर एक बार फिर पाकिस्तानी मीडिया चैनल मजाक का विषय बन गया है. हर कोई चैनल की इस गलती पर मजाक उड़ा रहा है. हालांकि, चैनल ने कुछ समय में ही अपनी गलती को सुधार लिया, लेकिन इस बड़ी गलती के चलते चैनल के स्क्रीनशॉट्स पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. लोग लगातार चैनल की ओर से आमिर खान की फोटो संग चलाई गई ब्रेकिंग पर चैनल का मजाक बना रहे हैं.
वहीं आमिर खान का अभी तक इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. बात करें वर्कफ्रंट की तो आमिर खान (Aamir Khan) जल्द ही लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी दिखाई देंगी. लेकिन, कोरोना के चलते उनकी इस फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल के लिए टाल दी गई है.