शिकारपुर थाना के रखही नयाटोला गांव में दबंगई के विरोध में ग्रामीण उस वक्त तक मौन साधे थे, जब तक इस्लाम देवान की सांसें चल रही थी। जैसे हीं उसके मौत की सूचना गांव में पहुंची ग्रामीण उग्र हो गए। हालांकि पुलिस ने काफी तत्परता दिखाई। मौत की सूचना मिलते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस पहुंची। गांव वालों को समझा बुझाकार शांत कराया। एक आरोपित को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार भी कर लिया। 
ग्रामीणों ने कहा कि दबंगई कि हद उस वक्त हो गई जब अपने पु़त्र को बचाने के लिए बूढ़ी मां गई और आरोपितों ने मिलकर उसकी बेरहमी के साथ पिटाई की। हालांकि वृद्ध महिला अभी भी इलाजरत है। उसकी हालत में सुधार है। चिकित्सकों का कहना है कि अंदुरूनी चोट है। शीघ्र ही स्वस्थ हो जाएगी। लेकिन मृत की मौत से बूढ़ी मां काफी सदमे में है। उसे सदमे से निकालने की कोशिश हो रही है।

गोबर रखने के विवाद में दो गुटों में हिसक मारपीट हुई थी। नया टोला निवासी इस्लाम देवान व उसकी बूढ़ी मां फुलसोवेन खातुन को गांव के बुंदेल पाल, साहेब पाल, रमन पाल, राजन पाल, सत्यनारायण पाल, नथुनी पाल तथा नीरज पाल ने बेरहमी से मारा। लाठी, फरसा, कुदाल तथा लोहे के रड से मारकर लहूलुहान कर दिए। इलाज के दौरान इस्लाम की मौत हो गई।

मृतक के छोटे छोटे बच्चे हैं। आरोपित उसके जमीन पर जबरन गोर रख रख रहे थे। आरोपितों की नियत भूमि पर कब्जा करने की थी। इसका विरोध इस्लाम देवान ने किया था। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक काफी गरीब है। जबकि आरोपित दबंग हैं। इस वजह से उसे प्रताड़ित कर रहे थे। मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।