यदी कोई सबसे वफादार जानवर है तो वह कुत्ता ही माना जाता है। और इसके कई उदाहरण आए दिन देखने को मिलते हैं। हाल ही में पंजाब के मोहाली में भी ऐसा ही कुछ हुआ। यहां एक कुत्ते ने अपनी जान देकर अपने मालिक की जान बचाई है। जस्प्रीत बेदी रोजाना की तरह शाम को अपने लेब्रडोर डॉग को फ्लैट के नीचे घुमा रहे थे। वहां बरसात का पानी फैला हुआ था। जिससे कुत्ता करंट की चपेट में आ गया। हड़बड़ी में जस्प्रीत ने जैसे ही कुत्ते को हाथ लगाया, वे भी करंट की चपेट में आ गए। इस दौरान कुत्ते ने उनके हाथ को काट लिया जिससे वह छटककर दूर हो गए लेकिन कुत्ते ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद जस्प्रीत घंटों कुत्ते के पास बैठे रोते रहे। जस्प्रीत का आरोप है कि इलाके में जगह जगह बिजली के नंगे तार फैले हुए हैं। कुत्तों की इस वफादारी के कई उदाहरण दिखते रहे हैं। इससे पहले अप्रैल के महीने में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक पालतू कुत्ता अपने मृत मालिक की आस में उस स्थान पर बैठ हुआ मिला था जहां पर ट्रेन चपेट में आने से मालिक की मौत हो गई थी। लोगों के साथ कुत्ता भी स्पॉट पर पहुंचा हुआ था और वो हादसे वाले जगह पर मालिक के शव के बगल में बैठ गया था।
ठीक इसी तरह का मामला ग्रीस में देखने को मिला है जहां एक वफादार कुत्ता पिछले 18 महीने से उस स्थान पर रह रहा है जहां पर उसके मालिक की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। कुछ लोगों ने कुत्ते को पालने का मन भी बनाया और घर ले जाने का प्रयास किए लेकिन कुत्ता वहां से हिला ही नहीं। अंत में लोग कुत्ते की वफादारी को देखते हुए लोगों ने उसको वहीं पर पीने का पानी और खाना देने की व्यवस्था की और उसके रहने के लिए जगह बनाई क्योंकि वहां गर्मी भी पड़ती है और ठंड भी