बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर मीका सिंह का असली नाम अमरीक सिंह है. उन्होंने अपना करियर भजन गायक के रूप में शुरू किया था. मीका अपने गानों के अलावा अपने विवादों की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं. मीका सिंह ने कई ऐसे गाने गाए जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं. आज हम आपको मिका सिंह के 10 बेहतरीन गाने बता रहे हैं.
फिल्म अपना सपना मनी मनी का गाना दिल में बजी गिटार लोगों ने बहुत पसंद किया था.
2007 में रिलीज हुई फिल्म जब वी मेट का गाना मौजा ही मौजा लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया था. यह गाना पार्टियों में भी बजता है.
2009 में आई फिल्म इश्किया का गाना इबन-ए- बतूता काफी हिट हुआ था.
फिल्म रेड्डी का गाना डिंग चिका लोगों को बहुत ज्यादा भाया. आज भी लोग इस गाने को सुनना पसंद करते हैं.
जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्म देसी बॉयज का चर्चित गाना सुबह होने ना दे बहुत ज्यादा सुपरहिट रहा.
कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु का गाना जुगनी तो आप सब को अच्छा लगा ही होगा.
सैफ अली खान स्टार्टर फिल्म एजेंट विनोद का गाना पुंगी बहुत ज्यादा पसंद किया गया था.
फिल्म आर राजकुमार का गाना गंदी बात दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुआ था.
फिल्म तेवर का गाना मैडमियां भी लोगों ने खूब पसंद किया था.
राउडी राठौर का गाना चिंता ता चिता चिता भी फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था.