बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है. वह अक्सर अपने संघर्ष के दिनों में के बारे में बात करती हैं. आज हम आपको नेहा के कुछ बेहतरीन गाने गानों के बारे में बता रहे हैं.
फिल्म क्वीन का गाना लंदन ठुमकदा बहुत ज्यादा पसंद किया गया. पार्टियों में तो यह गाना बहुत बजता है.
2015 में आई फिल्म गब्बर इज बैक का गाना आओ राजा बहुत ज्यादा हिट रहा. इस गाने को हनी सिंह ने कंपोज किया था.
फिल्म बार बार देखो का गाना काला चश्मा तो लोगों के जुबान पर चढ़ गया था. इस गाने को लोग आज भी पसंद करते हैं.
फिल्म कपूर एंड संस का गाना कर गई चुल सुपरहिट साबित हुआ था. लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
2016 में रिलीज हुई फिल्म वजह तुम हो का गाना माही वे लोग आज भी गुनगुनाते हैं.
आप सबको फिल्म फीवर का गाना मिले हो तुम हमको जरूर पसंद होगा. यह गाना आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है.
फिल्म सिंबा का गाना आंख मारे ने तो बहुत तहलका मचाया था. इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया था.
नेहा कक्कड़ का गाना ओ हमसफर बहुत ज्यादा हिट रहा जिसमें नेहा और हिमांश कोहली की केमिस्ट्री बहुत जबरदस्त थी.
फिल्म सत्यमेव जयते का गाना दिलबर भी बहुत बड़ा हिट रहा, जिसको लोग आज भी पसंद करते हैं.
फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी का गाना गर्मी लोगों को आज भी सुनना पसंद है.