सुष्मिता सेन आजकल अपनी फिल्म आर्या को लेकर सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी हुईं हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. जी दरअसल लंबे समय बाद सुष्मिता को आर्या के रूप में एक्टिंग करते देखकर उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल काफी इंप्रेस नजर आए. उन्होंने अपनी इस खुशी को जाहिर करते हुए सुष्मिता के लिए एक प्यारा सा गाना गाया और उसका वीडियो पोस्ट किया. वहीं अब सुष्मिता ने रोहमन के इस एप्रिसिएशन वीडियो को शेयर किया है. जी दरअसल, यह वीडियो रोहमन ने सुष्मिता के लिए बहुत पहले बनाई थी, लेकिन वे सही वक्त का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अब सही वक्त के आने पर उन्होंने यह वीडियो पोस्ट किया है. इसी के साथ में उन्होंने लिखा- 'मैं इस वीडियो को महीनों से शेयर करना चाहता था! आखिरकार वो समय आ गया है. इस वीडियो की बैक स्टोरी बताता हूं. यह आर्या की शूटिंग के वक्त की बात है, जब मैं पहली बार आर्या के सेट पर गया था. मैं सुश को जानता हूं और वो आर्या के कैरेक्टर में ढल जाएगी इसमें मुझे कोई शक नहीं था. तो जब मैंने उसे पहली बार परफॉर्म करते देखा तो मुझे एहसास हुआ कि मैं एक्टर के तौर पर उसकी असली ताकत से अनजान था.'
वहीं उन्होंने आगे लिखा, '@sushmitasen मैंने तुम्हें आर्या बनते देखा है, मैंने तुम्हें आर्या को अपनी आत्मा देते देखा है और अब मैं फाइनली कह सकता हूं कि मैंने आर्या को दुनिया पर राज करते देखा है. इस शानदार महिला के आगे सर झुकाता हूं. आर्या को पॉजिटिव फीडबैक देने के लिए आप सभी का शुक्रिया. हैट्स ऑफ टू टीम आर्या.' आप सभी को बता दें कि रोहमन के इस पोस्ट को सुष्मिता ने भी साझा किया. वहीं उन्होंने लिखा- 'मेरे लिए तुम्हारा अंदाज एकदम अलग है @rohmanshawl मेरी ताकत, मेरा प्यार और मेरे जिगरी दोस्त...मेरा हाथ थामे रखने के लिए थैंक्यू...तुम्हारे बिना ये नहीं कर पाती. और हां आई लव यू.'
यह देखने के बाद रोहमन ने भी रिप्लाई किया है. उन्होंने लिखा- 'नहीं जान, तुम्हें कुछ करने के लिए किसी की जरूरत नहीं है. जब भी कुछ करने की बात आती है तो मैं अपनी जिंदगी दांव पर लगा सकता हूं कि उस काम को पूरा करने के लिए सिर्फ तुम ही हो. तुम शानदार हो और हमेशा रहोगी. मैं बस खुशकिस्मत हूं कि मैं अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में हूं. आई लव यू'. वैसे सोशल मीडिया पर रोहमन और सुष्मिता एक दूजे के करीब नजर आते हैं और असल जिंदगी में भी दोनों एक दूजे के बहुत करीब हैं.