16 और 17 जून को पीएम मोदी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि देश में 18 जून से फिर से पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है। लेकिन केंद्र सरकार ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा है कि ये मात्र अपवाह है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लॉकडाउन की खबरें चल रही थीं। हालाकिं पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों से बातचीत जरूर करेंगे लेकिन अब पूरे देश में लॉकडाउन लगाए जाने की संभावना कम ही है।
इस तरह के दावे को प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने खारिज कर दिया है। एक पोस्ट में ये दावा किया गया था कि इस बार 18 जून से होनेवाला लॉकडाउन पहले की तुलना में और ज्यादा सख्त होगा। जबकि सरकार ने इस जानकारी को फर्जी बताया।


लेकिन ये बात भी साफ है कि पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत के बाद कोई फैसला जरूर लेंगे। जिस से संक्रमण की दर और मृत्यु दर कम हो। कुछ कड़े नियम सरकार लागू कर सकती है।