पुदीने को सेहत के लिए लाभदायक माना जाता है इसे गर्मी में खाने से शरीर को ठंडक मिलती है साथ में इसकी खुसबू भी शानदार होती है।

यदि यह पौधा घर में लगा लिया तो घर के आसपास भी नहीं भटकेंगे कीड़े मकोड़े और मकड़ी !
लेकिन क्या आप जानते है इस पौधे को लगाने से आपके घर के आसपास मकड़ी भी नहीं फटकती मकड़ी अक्सर घरो में जालो में लटकी हुयी दिखाई देती है।


इसके साथ ही ये खाने पिने के सामान को भी नुकशान पहुंचाती है पुदीने का तेल मकड़ियों को दूर भगाने में कारगर साबित होता है।


और अगर आप मकड़ियों से पीछा छुड़ाना चाहते है पुदीने का पौधा घर में लगाए पुदीने की खुशबू मकड़ियों को बिलकुल भी पसंद नहीं है।


इसके साथ ही कई रेंगने वाले कीड़ो को भी पुदीने की खुशबु बिलकुल भी पसंद नहीं है इससे घर में भी ताजगी बनी रहती है और इसके साथ ही घर में दुर्गंध भी नहीं होती।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद