Third party image reference
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद अभिनेता ईशान खट्टर ने वेब सीरीज में भी कदम रखा लिया हैं. जिनकी इस वेब सीरीज का पोस्टर भी सामने आ गया हैं. वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय में वह अभिनेत्री तब्बू संग रोमांस करते नजर आएंगे.

Third party image reference
सामने आये पोस्टर में आप देख सकते हो की, 24 बड़ी एक्ट्रेस तब्बू के बाहों रहकर ईशान उन्हें बड़े प्यार से देख रहे हैं. वेब सीरीज के मुताबिक ईशान एक ऐसे लडके का किरदार निभाता हैं जो बड़ी उम्र की तवायफ के इश्क़ और सुंदरता में मंत्रमुग्ध हो जाता है.
मीरा नायर की सीरीज़ 'ए सूटेबल ब्वॉय' में इस बार तब्बू और ईशान खट्टर की बेमेल जोड़ी का रोमांस दर्शकों को देखने को मिलेगा. तस्वीर में आप देख सकते को तब्बू और ईशान दोनों ही घर के बाहर लगे एक जुले में जुल रहे हैं. साथ ही दोनों काफी रोमांटिक भी लग रहे हैं.
तब्बू और ईशान खट्टर की ये तस्वीर सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटो को देखकर कई लोगों ने उन दोनों खूब ट्रोल भी किया. वही आयुष्मान खुराना, करण जौहर और मीरा राजपूत समेत कई सितारों ने अपना प्रतिक्रिया दी है.
  • आपको इस बार में क्या कहना हैं. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।


Third party image reference