चेहरे और लिप की सर्जरी करवाना बॉलीवुड इंडस्ट्री में आम बात हो चुकी है, अभिनेत्रियां अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए सर्जरी का सहारा लेती है| कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने लिप सर्जरी करवाई है, जिसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई है|

Third party image reference
बता दें कि ईशा देओल मशहूर बॉलीवुड कलाकार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं| ईशा देओल की शादी साल 2012 में भरत तख्तानी के साथ हुई थी| आज के समय में इस कपल के 2 बच्चे है, सोशल मीडिया पर अक्सर उनके बच्चों की तस्वीरें देखने को मिलती है|
हाल ही में ईशा अपनी बेटी संग एकता कपूर के घर पहुंची थी, कैमरे में कैद उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है| लिप सर्जरी करवाने के बाद ईशा पहले से ज़्यादा सुंदर दिखने लगी है|
Third party image reference
ईशा ने अपने करियर में कोई मेरे दिल से पूछे, ना तुम जानो ना हम, चुरा लिया है तुमने, धूम, नो एंट्री, शादी नंबर 1, प्यारे मोहन, संडे, वन तवो थ्री, तेल्ल मी ओ खुदा, जस्ट मैरिड, किल देम यंग जैसी फिल्मो में काम किया है|