बाबा रामदेव ने किया ऐलान- पतंजलि ने बना ली कोरोना पर दवाई; दावा / 7 दिन में 100% मरीज हुए ठीक
दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस की दवा योगगुरु बाबा रामदेव ने बना ली है। योग गुरू रामदेव ने आज प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि उन्होंने इस महामारी को मात देने वाली दवा तैयार कर ली है। रामदेव ने कहा कि दुनिया इसका इंतजार कर रही थी कि कोरोना वायरस की कोई दवाई निकले, आज हमें गर्व है कि कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवाई को हमने तैयार कर लिया है। इस आयुर्वेदिक दवाई का नाम कोरोनिल है। रामदेव ने तीन दवाएं कोरोनिल, श्वसारि और अणु तेल लॉन्च की हैं। इसे पतंजलि योगपीठ ने बनाया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगगुरु रामदेव बोले कि इस दवाई को बनाने में सिर्फ देसी सामान का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मुलैठी-काढ़ा समेत कई चीज़ों को डाला गया है। साथ ही गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वासरि का भी इस्तेमाल किया गया।
रामदेव का दावा है कि इस दवा की क्लिनिकल केस स्टडी में हमने 280 मरीजों को शामिल किया। 100 लोगों के ऊपर क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल की गई। 3 दिन के अंदर 69% मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो गए और 7 दिन के अंदर 100% रोगी ठीक हो गए। यह इतिहास की बहुत बड़ी घटना है।

योगगुरु रामदेव ने कहा कि 7 दिन में 100% लोग ठीक हो गए, हमने पूरी रिसर्च के साथ इसे तैयार किया है। हमारी दवाई का सौ फीसदी रिकवरी रेट है और शून्य फीसदी डेथ रेट है। रामदेव ने कहा कि भले ही लोग अभी हमसे इस दावे पर प्रश्न करें, हमारे पास हर सवाल का जवाब है। हमने सभी वैज्ञानिक नियमों का पालन किया है।

बता दे, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख 40 हजार 450 हो गया है। बीते 24 घंटे में 13 हजार 548 नए केस आए। 10 हजार 879 मरीज ठीक हुए और 312 की मौत हो गई। सबसे ज्यादा 3721 नए मामले महाराष्ट्र में आए और सबसे ज्यादा 113 मौत भी यहीं हुईं। दिल्ली में 2 हजार 909 मरीज बढ़े, जबकि सबसे ज्यादा 3 हजार 589 मरीज ठीक हुए।