भोपाल. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शिवराज सरकार ने एक साथ 19 जिलों के एसपी को बदलते हुए 39 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। वहीं  मुख्यालय में तैनात आईपीएस सिमाला प्रसाद को बैतूल एसपी बनाया गया है। बता दें कि सिमला बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। कोरोना महामारी के बीच उनकी एक कविता भी वायरल हुई थी। आइए हम जानते उनके संघर्ष और कामयाबी के सफर के बारे में।

दरअसल,  2010 बैच की आईपीएस अधिकारी सिमला प्रसाद की गिनते खूबसूरत और दबंग महिला ऑफिसरों में होती है। उनका नाम सुनते ही अपराधी खौफ खाते हैं। वह आईएएस अधिकारी और सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद व साहित्यकार मेहरून्निसा परवेज की बेटी हैं। 
 

<p><br />
बता दें कि सिमाला ने आईपीएस की राह तक पहुंचने के लिए किसी भी कोचिंग संस्‍थान का सहारा नहीं लिया, बल्कि सेल्‍फ स्‍टडी कर एमपीपीएससी क्लियर किया। उनकी पहली नियुक्ति डीएसपी के रूप में हुई थी। &nbsp;रात-दिन नौकरी करते हुए अपनी शिक्षा-दीक्षा को बढ़ाते हुए सिमाला ने सिविल सर्विसेस की तैयारी शुरू की और वर्ष 2011 में उनका आईपीएस में चयन हो गया।<br />
&nbsp;</p>


बता दें कि सिमाला ने आईपीएस की राह तक पहुंचने के लिए किसी भी कोचिंग संस्‍थान का सहारा नहीं लिया, बल्कि सेल्‍फ स्‍टडी कर एमपीपीएससी क्लियर किया। उनकी पहली नियुक्ति डीएसपी के रूप में हुई थी।  रात-दिन नौकरी करते हुए अपनी शिक्षा-दीक्षा को बढ़ाते हुए सिमाला ने सिविल सर्विसेस की तैयारी शुरू की और वर्ष 2011 में उनका आईपीएस में चयन हो गया।
 

<p>मला की शिक्षा भोपाल के सेंट जोसफ कोएड स्‍कूल ईदगाह हिल्‍स में हुई। उसके बाद स्‍टूडेंट फॉर एक्‍सीलेंस से बीकॉम एवं बीयू से पीजी किया। उनको &nbsp;बरकतउल्‍ला यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पीजी के दौरान गोल्‍ड मैडल भी मिला था।</p>

मला की शिक्षा भोपाल के सेंट जोसफ कोएड स्‍कूल ईदगाह हिल्‍स में हुई। उसके बाद स्‍टूडेंट फॉर एक्‍सीलेंस से बीकॉम एवं बीयू से पीजी किया। उनको  बरकतउल्‍ला यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पीजी के दौरान गोल्‍ड मैडल भी मिला था।