बढ़ते प्रदूषण के कारण चेहरे में होने वाले दाग धब्बों से परेशान होकर बहुत से लोग कई तरह क्रीम और ब्यूटी प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करते हैं , लेकिन इससे कुछ विशेष लाभ नही होता है, इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी खास चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ चेहरे के दाग धब्बों के लिए फायदेमंद है बल्कि इसके इस्तेमाल से कई रोग भी खत्म हो जाते हैं, हम जिस चीज की बात कर रहे हैं वो है मरोड़फली, यह आपको किसी आयुर्वेदिक दवा स्टोर में फली या पाउडर के रूप में मिल जाएगी।
मरोड़फली के फायदे
1- चेहरे के दाग धब्बों के लिये
इसके लिए मरोड़फली के पाउडर का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लीजिये, कुछ देर तक लगा रहने के बाद इसे सामान्य पानी से धो लें, कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाते हैं।
2- उलटी होने पर
यदि किसी को उलटी हो रही है तो उसे मरोड़फली के पाउडर को चावल के पानी और शहद के साथ सेवन करना चाहिए, उलटी की समस्या खत्म हो जाती है।
3- खून की कमी होने पर
जिनके शरीर शरीर में खून की कमी हो उनके लिए मरोड़फली काफी लाभदायक है, इसके लिये मरोड़फली को रात में पानी में भिगो दें, और रोज सुबह इस पानी का सेवन करे, इससे धीरे धीरे खून की कमी दूर हो जाती है।
4- दस्त होने पर
दस्त हो जाने पर 4 से 5 ग्राम मरोड़फली के पाउडर को घी में भूनकर चीनी के साथ सेवन करने से दस्त में तुरंत राहत मिलती है।
5- पेट दर्द में
यदि अपच या गैस के कारण पेट दर्द हो रहा हो तो मरोड़फली के पाउडर को घी में भूनकर शहद के साथ सेवन करने से पेटदर्द में तुरंत राहत मिलती है।