अधिकारी ने शादी टल जाने की पुष्टि करते हुए कहा, ''किसी भी रूप में 18 वर्षीय लड़के की शादी करना गैरकानूनी है. क्योंकि लड़कों की शादी की उम्र 21 साल तय की गई है. हमने लड़के के पिता से बात की है, लड़के के पिता ने हमें आश्वासन दिया है कि वह लड़के के 21 साल का होने तक उसकी शादी नहीं करेगा.'' लड़के कानूनन 21 साल की उम्र में और लड़कियां 18 साल की उम्र में शादी कर सकती हैं..
मिली जानकारी के मुताबिक, लड़के के घरवाले शुरुआत से ही इस शादी के खिलाफ थे. लड़के के पिता को बार-बार समझाने पर भी जब वह नहीं माना तो परिजनों ने शादी रोकने के लिए पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने लड़के के पिता से इस मामले पर बात की और बेटे की शादी अभी ना करने की समझाइश दी..
यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई है. इससे पहले भी दहेज या कीमती सामान के लालच में कम उम्र में लड़की या फिर लड़के की शादी की कई घटनाए सामने आ चुकी है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि जब तक समाज शिक्षित और जागरूक नहीं बनेगा तब तक इस तरह की घटनाए होती रहेगी इसलिए हमें इन सब के खिलाफ जागरूक होने की भी