हथेली पर बने रेखा का अपना बहुत महत्व है, कहते है जीवन में हथेली की रेखा भविष्व के बारे में बताती है, वैसे आज हम आपको हाथों पर बनने वाले चांद के बारे में बात करेंगे, हथेली पर बने अधूरे चांद का हस्तरेखा में इसका अलग-अलग महत्व होता है, जो आपकी जिंदगी को प्रभावित करता है, चलिए जानते हैं हथेली पर बने चांद का अर्थ-
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार हथेली पर बने चांद का कई अर्थ होते है। जो आपकी जिंदगी को प्रभावित करता है। इनका अलग-अलग मतलब होता है। ज्यादातर लोगों के हथेली में चांद बनता है। अगर आप अपनी हथेली को जोड़े और उसमें आपको चांद बनता नजर आए तो कहते है कि उस जातक को सुंदर पति या पत्नी मिलेगी।
जब आप अपनी पथेलियों को जोड़ते हैं, तो अगर इसपर आपका चांद अधूरा रह जाए, तो इसका मतलब ये है कि आप अपने दोस्त के प्रति काफी ईमानदार होते हैं। वहीं, अगर दोनों हथेलियों को जोड़ने पर सीधी रेखा बनती है, तो ऐसे व्यक्ति बहुत ही शांत और दयालु प्रवृति के होते हैं