लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की हमेशा सांपो से घिरे रहने वाले शिव जी की रक्षा एक मेंढक करता है ये अनोखा मंदिर आपको उत्तरप्रदेश में लखीमपुरी के ओयल गाँव में देखने को मिलेगा इस मंदिर को मेंढक मंदिर के नाम से जाना जाता है।
इस प्राचीन मंदिर के बहार एक बड़े मेंढक की मूर्ति बनी हुयी है लॉग यहाँ पर शिव जी की पूजा के साथ इस मेंढक की पूजा भी करते है ये मेंढक कोई साधारण मेंढक नहीं है बल्कि ये एक चमत्कारिक मेंढक है।

इस मंदिर में शिव जी मेंढक की पीठ पर विराजमान है मंडूक तंत्र पर आधारित याक अनोखा मंदिर मेंढक मंदिर नाम से भी जाना जाता है।

ये देश का इकलौता मेंढक मंदिर है यहाँ पर शैव सम्प्रदाय के लॉग रहते है यहाँ के लॉग विष्णु जी की पूजा नहीं करते वो शिव को ही अपना आरध्य मानते है तंत्रवाद पर आधारित इस मंदिर की वास्तु संरचना अपनी विशेष शैली के कारण मनमोह लेती है इस मंदिर में महाशिवरात्रि के आलावा दीपावली पर भी काफी भीड़ रहती है।