file photo
पटना. बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या मामले में जांच की मांग अब तेज होने लगी है. विभिन्न राजनीतिक दलों और फिल्मी सितारों द्वारा इस आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने की मांग के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है. चिराग पासवान ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से फोन पर हुई बातचीत का हवाला देते हुए लिखा है कि बिहार से आने वाले एक युवा जो कि अपने अभिनव के कारण ना सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश में लोकप्रिय था, उसने 14 जून को आत्महत्या कर ली.
चिराग ने आगे लिखा, 'मैं उनके परिवार के कुछ सदस्यों से लगातार संपर्क में हूं और उनकी आत्महत्या करने के बाद करीबियों ने इसके पीछे किसी साजिश की ओर इशारा किया है. सभी का यह मानना है कि सुशांत भारतीय फिल्म जगत में पनप रहे गुटबंदी का शिकार हुए हैं. चिराग ने लिखा है कि गुटबंदी के कारण बड़े निर्माताओं ने सुशांत का बहिष्कार कर दिया था, जिसके कारण उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी. ऐसा कई लोगों का कहना है.'
दोषियों पर कार्रवाई करे महाराष्ट्र सरकार
चिराग में उद्धव ठाकरे से मांग करते हुए लिखा है कि इस मामले की गंभीरता से जांच करवाई जाए साथ ही उन सभी पर भी कार्रवाई की जाए जो छोटे शहरों से आए प्रतिभावान लोगों को आगे बढ़ने से रोकते हैं. इससे पहले भी चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिख कर इस घटना की जांच कराने की मांग की थी.
चिराग पासवान की लिखी चिट्ठी
मनोज तिवारी ने भी की मांग
मालूम हो कि सोमवार को पटना पहुंचे बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता मनोज तिवारी ने भी इस आत्महत्या की घटना को दुखद बताते हुए मामले में जांच कराने की बात कही है. पटना स्थित सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिलने लगातार फिल्म और राजनीति जगत की कई हस्तियां आ रही हैं.