सोनू सूद आजकल काफी चर्चा में है और अपने कामो की वजह से चर्चा में है कि किस तरह से वो गरीब लोगो की मजदूरों की उनके घर तक पहुँचने में मदद कर रहे है और ये अपने आप में एक अच्छा काम है. हर कोई इस बात को मानता ही होगा. मगर क्या आप जानते है सोनू सूद हमेशा से ऐसे नही थे, उनके पास इतनी साधन सम्पन्नता जन्म जात नही मिली थी बल्कि उन्होंने बड़ा संघर्ष किया है.
कभी सोनू मुंबई में काम करने आये थे तब बड़ी ही छोटी सी जगह पर रहते थे जहाँ पर चार लोग एक साथ रहा करते थे. आने जाने के लिए वो मुंबई लोकल और बसों में धक्के खाते थे लेकिन वो रुके नही और आखिरकार सोनू सूद ने जिन्दगी में वो सब हासिल कर ही लिया जिसके वो हकदार थे.
फिल्मे कर कर के उन्होंने अपना एक बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया जहाँ पर उनके पास बँगला, गाडी, बैंक बैलेंस और फैन फोलोइंग सब कुछ है. आज की डेट में मुंबई के पोश इलाके में वो रहते है जिस घर में उनके पास में हर तरह की सुविधा है.
घर में ही जिम और पूल आदि बने हुए है. अन्दर बड़े बड़े विशाल बेडरूम और अच्छा खासा फर्नीचर है जो कि वर्ल्ड क्लास क्वालिटी का और शायद करोडो का है. ये सब पाने के लिए उन्होंने सिर्फ दो चीजो पर भरोसा किया एक तो टेलेंट और एक मेहनत.
इन दोनों के बल पर वो अपने आप में काफी उंचाइयो पर चले गये है और उनकी लाइफ अब पहले से काफी ज्यादा अलग है ये हम आप क्या सब लोग जानते है. ऊपर से उन्होंने लोगो की मदद भी इतना दिल खोलकर के की है कि ये चीज हर किसी को पसंद आती है और आये भी क्यों न? सब के लिए ये ख़ास है.