NewsPoint

Changes from August 1 : एलपीजी गैस सिलेंडर कीमतें, किसान सम्मान निधि, ITR लेट फीस... जानिए 1 अगस्त से क्या हो रहे बदलाव



ई दिल्ली : अगस्त के महीने से कई सारे ऐसे बदलाव (Changes from August 1) होने जा रहे हैं, जो आपको प्रभावित कर सकते हैं। इनमें आईटीआर लेट फीस, पीएम किसान केवाईसी, बैंक ऑफ बड़ौदा के चेक से जुड़े नियम सहित कई बदलाव शामिल हैं। इन नियमों का सीधे आपकी जेब पर असर पड़ेगा, इसलिए आपके लिए इन्हें जानना जरूरी है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) का चेक क्लियरिंग का नियम एक अगस्त से बदलने जा रहा है। अगर आपको इस नियम के बारे में बता नहीं है, तो आपका चेक रिजेक्ट भी हो सकता है। साथ ही पीएम किसान (PM Kisan) के लिए केवाईसी अपडेट करने की आखिरी तारीख भी खत्म हो जाएगी। एक अगस्त को रसोई गैस की कीमतें बढ़ती हैं, तो परिवारों के बजट पर असर पड़ेगा। आइए एक अगस्त से होने जा रहे बदलावों पर नजर डालते हैं। नहीं कर पाएंगे पीएम किसान की केवाईसी अपडेट पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ई-केवाईसी अपडेट करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। एक अगस्त से किसान पीएम किसान ई-केवाईसी अपडेट (PM Kisan E KYC Update) नहीं कर सकेंगे। इससे पहले ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 मई थी। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत सरकार लाभार्थियों को दो हजार रुपये की तीन किस्तों में एक साल में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है। बदल रहा है बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक से जुड़ा नियम बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। एक अगस्त 2022 से इस बैंक का चेक से जुड़ा एक अहम नियम बदलने जा रहा है। बैंक ने पांच लाख रुपये या उससे ज्यादा की राशि वाले चेक के पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) जरूरी कर दिया गया है। अब आपको चेक क्लियर होने से पहले ऑथेंटिकेशन के लिए बैंक को जानकारी देनी होगी। बैंक धोखाधड़ी को रोकने के लिए ऐसा करने जा रहा है। चेक में आपको SMS, एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) के द्वारा बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, अमाउंट, चेक नंबर आदि को दर्ज करना होगा। इसके बाद इन सभी जानकारी को क्रॉस वेरीफाई किया जाएगा और उसके बाद ही चेक को क्लियर किया जाएगा। तय होगी एलपीजी सिलेंडर की कीमत अगस्त के महीने में गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) के साथ ही कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) की कीमत में भी बदलाव कर सकती हैं। ये कंपनियां हर महीने की पहली और 16वीं तारीख को रसोई गैस की कीमत में बदलाव करती हैं। गौरतलब है कि 16 जून से सिक्योरिटी डिपॉजिट में वृद्धि हुई थी, जिससे नया गैस कनेक्शन लेना महंगा हो गया था। पिछली बार घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी। अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक अगस्त के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। रक्षाबंधन, मुहर्रम, जन्माष्टमी और अन्य कई त्योहारों के चलते अलग-अलग राज्यों में बैंक कुल 18 दिन बंद होंगे। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। ऐसे में बैंक जाने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें।