बिहार में शराबबंदी है. यहां शराब पीना पिलाना और शराब बेचना कानूनन अपराध है. इसके बाद भी यहां शराब पीने और शराब तस्करी के खूब मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही जहरीली शराब पीने से भी मौत के मामले खूब सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बिहार के छपरा का है. जहां कथित जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार और लोग गंभीर हैं. बताया जा रहा है कि गंभीर चार लोगों में से एक व्यक्ति के आखों की रौशनी चली गई है. घटना पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर जीपुरा गांव की है.
जिस व्यक्ति के आंखों की रौशनी चली गई है उसका एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. कथित जहरीली शराब के शिकार हुए सभी लोग राजमिस्त्री का काम करते थे. इनमें दो की मौत हो गई है.
राजमिस्त्री का काम करते थे सभी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार की रात 6 लोगों ने शराब पी थी. शराब पीने वाले सभी लोग राजमिस्त्री का काम करते थे. इन्होंने दिन में काम करने के बाद रात में शराब पी थी. जिसके बाद दो लोगों की शराब पीने से मौत हो गई. बीमार मजदूरों ने बताया है कि उन्होंने शराब का सेवन किया था, जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी. मालूम हो कि इसके पूर्व भी छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बावजूद मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
खबर अपडेट हो रही है