छपरा में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, 11 की आंखों की रोशनी चली गई। मामला मकेर थाना क्षेत्र के भाथा धानुक टोली की है, जहां जहरीली शराब पीने से कई ग्रामीणों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 20 से ज्यादा लोगों के बीमार होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई कि लोग जहरीली शराब पीकर ही बीमार हुए हैं । फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
दो दिन पहले मंगलवार को भी जिले में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी। इस तरह से दो दिनों में अबतक चार की मौत हो चुकी है। बिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार मौतें हो रहीं है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात में सभी लोग ने अलग-अलग स्थानों पर शराब पी थी और सुबह से ही सभी की तबीयत खराब होने लगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सस्ती शराब मिलने के कारण सभी लोक जाकर पीने लगे। सुबह हुई तो जिन्होंने शराब पी थी उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ लोगों ने कहा कि उनको कुछ दिख नहीं रहा है। इन्हीं में से दो लोगों की मौत हो गई। स्थानीय स्तर पर बीमार लोगों का इलाज कराया जा रहा है, मेडिकल टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस की टीम शराब कारोबारियों के नाम का पता लगा इधर-उधर शराब बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।