बस एक ही मच्छर काफी है यह जरूरी नहीं कि आपको लगातार मच्छर काट रहे हों, या कई दिन तक मच्छर काटें, तभी डेंगू का संक्रमण होगा. एक एडीज मच्छर का काटना भी आपके लिए भारी पड़ सकता है. इसलिए अगर आपको अपने घर में एक मच्छर भी दिखे, तो उसे हल्के में ना लें और जितना जल्दी हो सके

90 डेंगू से ऐसे करें अपना बचाव

1. अपने घर में और आसपास कूलर, एसी, गमलों और टायर आदि में पानी जमा न होने दें.

2. पानी की टंकियों को सही तरीके से ढककर रखें. 3. खिड़की और दरवाजों में जाली लगवाएं.

4. दिन में दो बार घर के सभी कोनों में काले हिट का छिड़काव करें.

5. याद रखें कि एक मच्छर भी आपको डेंगू का मरीज बना सकता है. इसलिए मच्छर को मारने में देरी ना करें.

6. अगर लगातार बुखार आ रहा हो और डेंगू के लक्षण दिख रहे हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.