मलेरिया के यह लक्षण विकसित होने में 10 दिन से लेकर 4 हफ्तों का समय लग सकता है. कुछ मामलों में हो सकता है कि लक्षण कुछ महीनों तक विकसित ही न हों.

  • डायरिया
  • मांसपेशियों का दर्द
  • अनेमिया
  • मतली
  • तेज बुखार
  • ठंड लगना
  • ज्यादा पसीना निकलना
  • सिर दर्द
  • पेट दर्द
  • उल्टी
  • कोमा
  • भ्रम की स्थिति

मलेरिया व डेंगू को ठीक करेगा ये घरेलू उपाय

  • सुबह सुबह खली पेट तुलसी के 4 से 5 पत्तों को अच्छी तरह से चबाए, थोड़े ही दिनों में मलेरिया का बुखार उतर जाएगा.
  • मलेरिया को जल्द ठीक करने के लिए 10 ग्राम पानी उबालें और उसमें 2 ग्राम हिंग डालकर उसका लेप बनाए.
  • अब इस लेप को हाथ और पैरो के नाखूनों पर लगाए, 4 दिनों तक ऐसा करने से रोगी जल्दी ठीक होने लगता हैं.
  • नीबू भी मलेरिया में कारगर हैं, नीबू पानी या नीबू की शिकंजी का सेवन करने से मलेरिया के बुखार में आराम पड़ता हैं.
  • 5 काली मिर्च और 50 ग्राम नीम की पत्तियों को बारीक पिसे और इसे एक कप में छानकर थोड़ा-थोड़ा रोगी को दें.
  • मलेरिया के बुखार होने पर प्याज़ का रस बहुत फायदा करता हैं, 4 काली मिर्च का पाउडर, 4 एमएल प्याज़ का रस मिलाकर दिन में 3 बारी पिएं.
  • 1 चम्मच लहसुन के रस में 1 चमच्च तिल के तेल को मिलाकर हाथ-पैरो और नाखूनों पर लगाए.
  • बार-बार बुखार आने पर नियमित छांछ का सेवन करें.
  • मलेरिया होने पर सेब खाए, सेब खाने से बुखार जल्द उतर जाता हैं.
  • सौंठ और पिसा धनिया को बराबर मात्रा में मिला कर चूर्ण बनाए, दिन में तीन बार इसका सेवन करे.