1. लौंग का तेल
मलेरिया को दूर भगाने को लेकर हुए कई शोध में यह बात साबित लौंग के तेल की महक चुकी है कि से मच्छर दूर भाग जाते हैं. मच्छरों को दूर भगाने के लिए लौंग के तेल में नारियल तेल मिलाकर उसे अपनी त्वचा पर लगा लें. ये उपाय एक मॉस्किटो रिपेलेंट क्रीम की तरह काम करेगा.
2. मलेरिया व डेंगू का लहसुन से इलाज
आयुर्वेद में लहसुन के कई औषधीय गुण बताए गए हैं. हैरानी की बात तो यह है कि सेहत और स्वाद बढ़ाने के अलावा इसका इस्तेमाल मच्छर भगाने के लिए भी किया जा सकता है. लहसुन की महक से मच्छर आस-पास नहीं आते हैं. इसके लिए लहसुन को पीसकर पानी में उबाल लें. अब इस पानी को कमरे में छिड़क दें. इस उपाय को करने से कमरे में एक भी मच्छर दिखाई नहीं देगा.