राजस्थान के चूरू जिले में बेटे ने अपने बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाल बाहर कर दिया है. दंपति ने अपने बेटे पर यह आरोप लगाया है कि उन्हें मारपीट कर घर से निकाला गया है. पिता भगवाना राम ने बताया कि मुझे और मेरी पत्नी को बड़े बेटे ने रात को एक बजे घर से धक्का देकर निकाल दिया. बुजुर्ग दंपति की हालत यह हो गई है कि वे अपनी भूख मिटाने के लिए दर ब दर ठोकरें खा रहे हैं. वे भीख मांगकर खाने को मजबूर हैं. बुजुर्ग दंपति ने डीएसपी से अपने बेटे के इस व्यवहार की शिकायत की है. 
बुजुर्ग मां-बाप ने डीएसपी से बेटे के खिलाफ कार्रवाई करने की दी अर्जी
सादुलपुर के ख़ातिवास गांव के एक वृद्ध दंपति ने डीएसपी को प्राथना पत्र देकर उन्हें मारपीट कर घर से निकालने पर पुत्र के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित पिता भगवाना राम चूरू जिले के सादुलपुर ब्लॉक के खातिवास गांव के निवासी हैं. उन्होंने डीएसपी को शिकायत पत्र में यह लिखकर दिया है कि बड़े बेटे जगदीश ने उनके और पत्नी के साथ से मारपीट की और उन्हें रिहायशी मकान से बाहर निकाल दिया है. वे तीन चार दिन से भीख मांगकर खाने को मजबूर हैं. उनके बर्तन, कपड़े और जरूरत के सारे समान बेटे ने अपने कब्जे में ले रखा है.