आज हम आपको एक खास पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कई सारी बीमारियों को खत्म कर देता है, हम बात कर रहे हैं अडूसा के पौधे की, औषधि के रूप में इस पौधे का उपयोग कोई साधारण व्यक्ति भी कर सकता है, तो चलिए जान लेते हैं अडूसा से होने वाले फायदों के बारे में।
credit: third party image reference
अडूसा से होने वाले फायदे
सर्दी खांसी में
इसके लिए अडूसा के पत्तों का एक चम्मच रस पीना चाहियें, इससे खांसी और रक्तस्राव में राहत मिलती है, इसके अलावा अडूसा के कुछ पत्तों को पानी में उबालकर उसे छान लें फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से भी लाभ मिलता है।
credit: third party image reference
अस्थमा में
अडूसा में एंटीबैक्टीरियल और जीवाणुरोधी गुण होते हैं, जिससे ये अस्थमा में फायदेमंद होता है, इसके लिए प्रतिदिन अडूसा की पत्तियों का 10 मिली रस पीना चाहिए, इससे कुछ ही दिनों में अस्थमा से राहत मिल जाती है।
credit: third party image reference
बवासीर में
इसके लिए अडूसा की पत्तियों का रस और इसका चूर्ण काफी लाभकारी होता है, यह पेशाब सम्बन्धी समस्याओं को भी दूर करता है।
credit: third party image reference
गठिया और जॉइंट पेन में
यह हड्डियों की कमजोरी को दूर करता है, इसका सेवन करने से यूरिक एसिड की मात्रा नियंत्रित होती है, इससे गठिया और जॉइंट पेन में जल्दी राहत मिल जाती है।