आपकी आंखों के नीचे गहरे काले निशान यानी कि डार्क सर्कल आपके अच्छे खासे चेहरे को बिगाड़ देता हैं। कुछ लोगों को तो ये काले घेरे इतने ज्यादा होते हैं कि ऐसा लगता है कि वो काफी बीमार हैं। यदि आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो चलिए जानते हैं कुछ असरदार नुस्खे के बारें में जिन्हे हररोज उपयोग करके आप इससे छुटकारा पा सकते हैं।
खूब पिएं पानी :
कई बार आपके शरीर में शामिल टॉक्सिंस भी आंखों की सूजन को बढ़ाने का काम करते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप रोजाना 8 से 10 ग्लास पानी पीने की आदत जरुर डालें। इससे आपका डाइजेशन भी सही बना रहेगा और आपको पफी आईज की समस्या भी नहीं होगी।
टी बैग्स :
टी बैग्स आपकी आंखों की सूजन को दूर करने में आपकी काफी मदद करता है। इसके लिए आपको एक बर्तन में पानी उबालें और उसमें 2 टी बैग्स रखिए। जब ये पानी ठंडा हो जाए तो टी बैग्स को निकालकर 3 से 4 मिनट तक आपकी आंखों पर रखें। आंखों के साथ ही साथ ये आपके त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होती है।
गुलाब जल :
गुलाब जल आपके तनाव से भरी और थकी आंखों के लिए एक नैचुरल रिलैक्सिंग प्रोसेस का काम करता है। उसके साथ ही साथ गुलाब जल का उपयोग करने से आपकी आंखों के नीचे के डार्क सर्कल भी कम होते हैं और इससे आपकी त्वचा मुलायम और आकर्षक बनती है। इसके उपरांत अगर आप रोजाना गुलाब जल लगाते हों तो इससे आपकी आंखों में भी नमी बनी रहती है।
बर्फ का टुकड़ा :
एक सूती कपड़े या तो रुमाल में बर्फ रखिए और हल्के हाथों से आपकी आंख पर रगड़ें। यदि आप कुछ सेकंड तक बर्फ को बंद आंख पर रखकर बर्दाश्त कर सकते हैं तो ऐसा करिए। इससे आपको 2 से 3 मिनट में ही इसका असर देखने मिल जाएगा। इसी प्रकार से ठंडे दूध में कॉटन को डुबोकर 5 से 10 मिनट तक आपकी आंखों पर रखें। इससे आपका चेहरा फ्रेश नजर आता है और आपके आंखों की सूजन भी उतर जाती है।
खीरे की स्लाइस :
आपकी आंखों के काले घेरे दूर करने के लिए खीरा सबसे अच्छा उपाय है। अपने कसैले गुण के कारण से खीरा आपकी आंखों के आसपास की थकी हुई मांसपेशियों को रिलैक्स करता है। ठंडे खीरे की दो स्लाइस लीजिए और आपकी आंखों पर 25-30 मिनट तक रखें। ये स्लाइस आपकी आंखों पर रखकर सो जाएं, ऐसा करने से भी आपको काफी फायदा होगा।